ABOUT PROUD TO BE BIHARI

Bihar is not just the name of a state of India. It is a pilgrimage, a holy place, a place which has always showed the light to the world. Two of the oldest religions, Buddhism and Jainism originated from Bihar. Right from The Magadh Kingdom to The Gupta empire to The Mauryan Dynasty to the current political bigwigs like Lalu and Nitish , Bihar has always been politically vibrant. The first democracy of the world started in Bihar is another feather in the cap of ‘The Proud Bihar’. Glory is something which has always been an integral part of Bihar. The history of Bihar is unmatched. Be it Chanakya or Aryabhatt, Be it Nalanda or Super 30, Biharis have always one reason or the other to be proud of. They say ‘success is how much you bounce, when you hit the bottom.’ And no example could be more appropriate than the current emergence of Bihar from ‘the dark ages’. Defying all statements and pre-conceived notions Bihar has risen all over again, from the ashes like a phoenix.

Team P2BB Family All proud Biharies.

क्यों जरुरी है अपने बिहार के अतीत को जानना ?
ये सवाल बहुतों के मन में होगा लेकिन बिना अतीत को जाने भविष्य का निर्माण करना असंभव है जो समाज अपना इतिहास भूल जाता है उसका भूगोल समाप्त होना निश्चित है
|

आज जब बिहार के स्वर्णिम अतीत की जानकारी तलाशेंगे तो हमें हजारो कारणों का पता चलेगा की हम क्या थे, और आज देश की सभी रिपोर्टो में निचले पायदान पर हम अपने को खड़ा पाते है |
हमारे बिहार में पूरी दुनिया से लोग ज्ञान की तलाश में आते थे, और आज बिहार के बच्चे उच्च शिक्षा के लिए पुरे देश और विदेश के शिक्षण संस्थाओ की आश में बैठे है |
पहले मगध साम्राज्य से अफगानिस्तान तक शासन व्यवस्था चलाई जाती थी आज हम अपना राज्य ही नहीं चला पा रहे |
इसलिए इस समस्या को जानना और इसका निराकरण करना बहुत जरुरी है |
मारा अतीत ऐसी कई ऐतिहासिक घटनाओ का गवाह रहा है |
हम बिहारियों की क्षमता पर सवाल नहीं कर रहे |
लेकिन बिहारियों में एक कमी जो मेरे विचार से है की हम जहां जाते है वही के हो जाते है
अपनी मातृभूमि और पूर्वजो की धरती को भूल जाते है
ये एक प्रमुख कारण है
अगर बिहारी जो अपने गृहराज्य से बाहर रहते है वो अपने भविष्य के साथ बिहार के बारे में सोचकर एक कदम भी बढ़ना एक बड़े बदलाव का शुरुवात हो सकता है ये मेरा अपना
विचार और अनुभव से लिख रहा हु |
अगर किसी की भावना आहत होती है उसके लिए मैं क्षमा प्राथी हु |