BIHARI Girl in the Headlines again:WBCS TOPPER

बिहार की बेटी ने बिहार का मान बढ़ाया,बनी WBCS (WEST BENGAL CIVIL SERVICE) TOPPER

WBCSTOPPER

आकांक्षा सिंह मूलतः बिहार के बक्सर जिले के ब्र्हम्पुर ब्लाक बलुआ गांव निवासी है | संभवतः ये पहला मौका जब किसी किसी हिन्दीभाषी ने बंगाल में प्रशासनिक सेवा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है आकांक्षा की इस उपलब्धि से पूरा बिहार गौरान्वित है WBCS 2019 में कुल ७०(70) अभयर्थी सफल हुए जिनमे आकांक्षा सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त हुआ इनका चयन राजस्व सेवा में हुआ है | इनके मन में सिविल सेवा में जाने कीइच्छा बचपन से थी इंजीनियरिंग (IEM ,KOLKATA )करने के बाद कई सॉफ्टवेयर कम्पनियो में चयनित होने के बावजूद भी इन्होने इन्हे ठुकराकर अपने सपनो के लिए लगातार प्रयास करती रही | और दूसरे प्रयास में शानदार सफलता प्राप्त की |

वर्तमान में आकांक्षा सिंह स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के कल्याणी शाखा में प्रोबासनरी अफसर के रूप में कार्यरत है इनकी शिक्षा हावड़ा में ही हुई | है और इनका परिवार पूरी तरह से वहां बसा हुआ है जिसके कारण इन्हे बांग्ला भाषा का लिखना पढ़ना आता है
जिसका फायदा इनको प्राप्त हुआ |


सभी बिहारियों को गौरवांतित करने के लिए धन्यवाद |

Leave a Reply